IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी, भारत के लिए ये करेंगे शुरुआत


भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा चुका है। उस मैच में 4 विकेट से जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 1-0 से आगे है। अब नागपुर में अगला टी20 मैच खेला जाना है।

भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज बचाने के लिए इस मैच को जितना जरूरी है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम अगर मैच जीत जाती है। तब सीरीज अपने नाम कर लेगी। दोनों ही टीम की सलामी जोड़ी अच्छे स्कोर बनाए, ये जरुरी है, जिसके बाद ये सलामी जोड़ी मैदान पर नज़र आ सकती है।

भारतीय क्रिकेट टीम- केएल राहुल और रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जोड़ी सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईसीसी टी20 विश्व कप में नजर आएंगे, ये तय है। इसलिए भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा ही सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली थी, लेकिन जल्दी आउट हो गए थे। वहीं केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। केएल राहुल ने 35 गेंद में 55 रन की पारी खेली है, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया – एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन सलामी करने उतरेंगे। कप्तान एरोन फिंच पिछले मैच में 13 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि कैमरून ग्रीन ने अर्धशतकीय पारी खेली है। कैमरून ग्रीन 30 गेंद में 203 स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए हैं, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अगले मैच में भी सलामी जोड़ी से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया टीम मैच जीत जाती है, तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

0/Post a Comment/Comments