IND vs AUS: सीरीज़ जीतने के लिए रोहित शर्मा इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे कुर्बान, मिल गयी परफेक्ट प्लेइंग XI, ये होगी संभावित XI


टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़(IND vs AUS) में इंडिया ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. अब सीरीज़ तय करने वाला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. नागपुर में बारिश और गीले ग्राउंड के चलते 8 ओवरों का मैच खेला गया,

जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की और विरोधी टीम ने 90 रन बोर्ड पर लगाए. बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 4 गेंदें शेष रहते हुए इस स्कोर का पीछा कर लिया. अब तीसरा मैच टीम के लिए काफी अहम होगा. इस आइए जानते हैं टीम इंडिया तीसरे मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ दिखाई देगी.

ऐसे होगा टॉप ऑर्डर

टॉप ऑर्ड में आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसमें सबसे कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) के साथ केएल राहुल(KL RAHUL) ओपनिंग पर दिखाई देंगे. इसके बाद विराट कोहली(VIRAT KOHLI) नंबर तीन का भार संभालते हुए दिखाई देंगे. टॉप ऑर्डर की बात की जाएग तो कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने दूसरे मैच में एक शानदार कप्तानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी.

ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर में सबेस पहले नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव दिखाई देंगे. इसके बाद नंबर पांच पर अक्षऱ पटेल, नंबर छह पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नंबर सात दिनेश कार्तिक फिनिशर और विकेटकीपर के तौर पर दिखेंगे.

गेंदबाज़ी क्रम में होगा बदलाव

गेंदबाज़ी क्रम में आपको सबसे ज़्यादा बदलाव देखने को मिलेगा. सबसे पहला बदलाव हर्षल पटेल के रूप में दिखेगा. उनकी जगह दीपक चाहर को शामिल किया जा सकता है. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह दिखाई देंगे. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट युजवेंद्र चहल की जगह आर अश्विन संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं.

तीसरे मैच क लिए संभावित प्लेइंग XI 

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन.

0/Post a Comment/Comments