IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का किया फैसला, 43 महीने बाद टी20 खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में पहला T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसका मतलब भारतीय टीम पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करती हुई दिखाई देगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए तो आज टिम डेविड अपना डेब्यू कर रहे हैं।

वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो आज जसप्रीत बुमराह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह पहले टी-20 के बाद खेलते हुए दिखाई देंगे। वही हर्षल पटेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है। वही एक और खिलाड़ी की बात की जाए तो आज ऋषभ पंत को भी नहीं खिलाया जा रहा है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (w), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (c), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (w), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

0/Post a Comment/Comments