ICC T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारत ने लांच की अपनी नई जर्सी, जानिए क्या है इसकी खासियत


ICC T20 World Cup के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। भारत अपनी सरजमीं पर दो टी20 सीरीज खेलेगा और उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) खेलने रवाना होगी। इसी बीच भारत ने अपनी नई जर्सी लॉन्च करी है। 

गहरे नीले रंग में दिख रही भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर एमपीएल स्पोर्ट्स ने टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। पिछले वर्ल्ड कप की जर्सी को बिलियन चीयर्स जर्सी नाम दिया गया था और इसका पैटर्न टीम इंडिया के फैंस से प्रेरित था। वही, इस नई जर्सी का रंग गहरा नीला है। इस बार बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा,  ‘हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए है। पेश है नई टी20 जर्सी – वन ब्लू जर्सी।’

टीम की यह नई जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस जर्सी में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऑलराउंडर स्नेह राणा और धाकड़ सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा भी हैं।

इस फोटो में स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी दिखाई दे रहे हैं। नीले रंग की इस जर्सी का स्पॉन्सर BYJUS है। 

23 अक्टूबर से भारत का अभियान शुरू

भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में 23 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलना है। 2021 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2022) में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, जहां उन्हें 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस बार भी भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

0/Post a Comment/Comments