अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत की एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें हुई ध्वस्त

अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम के बीच आज एशिया कप में सुपर 4 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 1 विकेट से हराते हुए एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान के सामने मात्र 130 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और एक वक्त पर पाकिस्तान की टीम के 9 विकेट 118 रनों पर गिरा दिए थे। लेकिन 11वें नंबर के खिलाड़ी नसीम शाह ने पजल फारूकी को लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर पाकिस्तान की टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी।

अफगानिस्तान की टीम की ओर से फजल फारूकी ने 3.2 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए। वही फरीद अहमद मलिक ने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन सफलता हासिल की। पाकिस्तान की टीम की ओर से शादाब खान ने 26 गेंदों में 36 इफ्तिकार अहमद ने 30 रनों की पारी खेली। वहीं आसिफ अली ने 16 रनों का योगदान दिया।

0/Post a Comment/Comments