बदकिस्मती चल रही है, खेल वो अच्छा रहा है’ बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर पाकिस्तान के कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस वक्त पूरी तरह से खामोश चल रहा है। इस एशिया कप में आने से पहले बाबर आजम हर दूसरी इनिंग में अर्धशतक जमा रहे थे। लेकिन एशिया कप में बाबर आजम अब तक 5 मैचों में केवल 65 रन ही बना सके हैं। इसी को लेकर पाकिस्तान के हेड कोच सकलेन मुश्ताक से बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया। जिस पर सकलेन मुश्ताक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर सकलेन मुश्ताक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए सुपर 4 के अंतिम मुकाबले के बाद पाकिस्तान के हेड कोच सकलेन मुश्ताक से बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया। जिस पर सकलेन मुश्ताक ने कहा कि “आपका सवाल सही है, लेकिन जिस तरह से बाबर आजम स्टार्ट ले रहा है अगर कोई क्रिकेट को गहरी निगाहों से देखेगा तो यही कहेगा कि उसके ऊपर कोई बदकिस्मती ही चल रही है। बाबर आजम अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। जिस तरह से उसने इंडिया के खिलाफ चौके मारे वह कोई एक बेहतर खिलाड़ी ही मार सकता है। मैं उसका बचाव नहीं कर रहा हूं लेकिन अगर कोई डीपर आई वाला खिलाड़ी बाबर आजम को देखेगा तो वह यही कहेगा कि उसकी फॉर्म खराब नहीं है वह थोड़ा अनलकी चल रहा है।

0/Post a Comment/Comments