एक विराट कोहली को छोड़कर फील्डिंग में काफी कमजोर दिखाई देती है भारतीय टीम


भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए तो जाने जाते ही हैं। लेकिन जब बात फील्डिंग की आती है तो फिर विराट कोहली से बेहतर फील्डर कौन है इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है। वैसे तो भारतीय टीम में कई जबरदस्त फील्डर मौजूद है जिनमें विराट कोहली रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के नाम सामने आते हैं। लेकिन मौजूदा दौर में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी कमजोर कड़ी बनी हुई है। क्योंकि इस वक्त कहीं भी पता नहीं चलता है कि कब कौन सा खिलाड़ी कैच छोड़ देता है। बीते कुछ मैचों में ऐसा देखने भी मिला है।

रविन्द्र जाडेजा के चोटिल होने के बाद और कमजोर हो गई है भारतीय टीम की फील्डिंग

भारतीय टीम के धाकड़ क्षेत्ररक्षक रविंद्र जडेजा इस वक्त चोटिल होकर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और जडेजा विश्व कप की टीम में भी नहीं है। ऐसे में अब भारतीय टीम की फील्डिंग की ज्यादातर जिम्मेदारी विराट कोहली के ऊपर आ गई है। क्योंकि मैदान पर सबसे ज्यादा एनर्जेटिक केवल विराट कोहली ही दिखाई देते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टी-20 मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने अपनी दमदार फील्डिंग के बदौलत खतरनाक दिख रहे कैमरन ग्रीन को रन आउट करवाया। मैच के बाद कोहली को सबसे ज्यादा एनर्जेटिक खिलाड़ी का अवार्ड भी दिया गया। 

0/Post a Comment/Comments