5 मशहूर खिलाड़ी जिन्होंने 2004 में अंबाती रायडू की कप्तानी में अंडर 19 विश्वकप खेलकर टीम इंडिया में बनाई थी जगह, नंबर 3 है बेहद खतरनाक


क्रिकेट हर किसी का प्रिय खेल माना जाता है। कुछ लोग क्रिकेट खेलना पसन्द करते हैं तो वहीं कुछ लोग देखना। बता दें कि किसी भी क्रिकेटर को टीम इंडिया में शामिल होने से पहले घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। इसके बाद उसे अंडर-19 क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन दिखाना होता है। तब जाकर कहीं नीली जर्सी वाली टीम इंडिया में खेलने का अवसर मिलता है। बता दें कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंडिया के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला है और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में शामिल हुए हैं।

आज हम आपको ऐसी अंडर-19 विश्वकप टीम के बारे में बताएंगे जिसने बेहद लाजवाब प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया था। हालांकि यह टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी, फिर भी इस टीम की खूब तारीफ की हुई थी। वहीं टीम के शानदार प्रदर्शन की वजह से खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

बता दें कि अंडर-19 विश्वकप 2004 अंबाती रायडू की कप्तानी में खेला गया था। चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2004 में अंबाती रायडू की कप्तानी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं इनके लाजवाब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

सुरेश रैना

सुरेश रैना टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं।अंबाती रायडू की कप्तानी में साल 2004 का अंडर-19 विश्वकप खेला था। वहीं इनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था। सुरेश रैना ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 18 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनका स्कोर 768 रन रहा, उन्होंने 226 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5615 रन बनाए और वहीं उन्होंने 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 1604 रन बनाए हैं। इसके बाद साल 2021 ने सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया।

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा टीम इंडिया के काफी बेहतरीन क्रिकेटर माने जाते हैं। उथप्पा ने अंबाती रायडू की कप्तानी में अंडर-19 विश्वकप 2004 में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया में जगह बनाई थी। हालांकि वह जल्द ही टीम से बाहर हो गए थे। मौजूदा समय में उथप्पा चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल खेल रहे हैं।

उन्होंने अपने करियर के दौरान 46 वनडे मैचों में 90.59 के स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए है और 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 249 रन बनाए हैं।

शिखर धवन

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन कई सालों से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। शिखर धवन भी अंबाती रायडू की कप्तानी में साल 2004 में अंडर-19 विश्वकप खेला।

शिखर धवन ने कुल 34 टेस्ट मैच में 2315 रन बनाए,158 वनडे मैच में 2315 रन बनाए और 68 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 1759 रन बनाए हैं।

दिनेश कार्तिक

साल 2004 में अंबाती रायडू की कप्तानी में खेले गए अंडर-19 विश्वकप में दिनेश कार्तिक भी टीम का हिस्सा थे। बता दें कि दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। हालांकि उनका क्रिकेट करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में कुल 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए हैं, 94 वनडे मैचों में 1752 रन बनाए और 49 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 592 रन बनाए हैं।

आरपी सिंह

आर पी सिंह यानी कि रुद्र प्रताप सिंह भी अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते टीम इंडिया में शामिल हुए थे। हालांकि इनका क्रिकेट करियर जल्द खत्म हो गया। आर पी सिंह मौजूदा समय में एक बेहतरीन कमेंटेटर हैं। इन्होंने अपने करियर के दौरान 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट चटकाए, 58 वनडे मैचों 69 विकेट लिए और 10 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 15 विकेट उड़ाए हैं।

0/Post a Comment/Comments