इन 4 खिलाड़ियों के बगैर टी20 विश्व कप लगेगा बिल्कुल सूना, लिस्ट में भारतीय भी शामिल


टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) में अब एक महीने से भी कम वक़्त बचा है. टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड अनाउंस कर दिए हैं. कुछ टीमों की स्क्वाड में कुछ सूनापन दिखाई दिया है.

टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) में इस साल कुछ खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. ऐसे में उनका बिना टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) कुछ अधूरा ज़रूर लगेगा. हम आपको ऐसे ही चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बिना टी20 विश्व कप काफी सूना लगेगा.

1. रविंद्र जड़ेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा (RAVINDRA JADEJA) टीम इंडिया की तरफ से हर प्रारूप में खेलते हुए दिखाई देते हैं. हालही में खेले गए एशिया कप में रविंद्र जड़ेजा टीम इंडिया में दिखाई दिए थे.

एशिया कप के दौरान जड़ेजा चोटिल हुए थे और उन्हें बीच टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) में भी जड़ेजा चोट के चलते नहीं दिखाई देंगे.

2. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज़ क्रिसे गेल (CHRISS GAYLE) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और खुशमिजाज़ी के चलते पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. क्रिस गेल की बल्लेबाज़ी देखना हर किसी को पसंद है, फिर चाहें वो किसी भी टीम का सपोर्टर क्यों न हों.

इस बार का टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) उनके बिना काफी अधूरा दिखाई देगा. गेल साल 2021 के टी20 विश्व कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे.

3. शोएब मलिक

पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ शोएब मलिक पिछले साल यानी साल 2021 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम में दिखाई दिए थे. इस बार उन्हें पाकिस्तान स्क्वाड से दूर रखा गया है.

ऐसे में उनके बिना टी20 विश्व कप कुछ अधूरा ज़रूर दिखाई देगा. शोएब मलिक पाकिस्तान के अलावा दुनिया भर में जाने जाते हैं.

4. आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज टीम के खूंखार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपनी खतरनाक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. आंद्र रसेल टी20 क्रिकेट में अक्सर खेलते हुए दिखाई देते हैं. इस बार उनके बिना टी20 विश्व कप काफी अधूरा रहेगा.

0/Post a Comment/Comments