भारत के वो 3 गेंदबाज जिन्होंने इस साल T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार दिए हैं 40 से अधिक रन, 2 गेंदबाज हैं विश्व कप की टीम का हिस्सा


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा बड़ी ही आसानी से कर लिया इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया खास तौर पर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में 52 रन दे दिए तो वही चोट के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे हर्षल पटेल को भी चार ओवर में 49 रन पड़े

भारतीय टीम के 2 स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल जो इस साल भारत की ओर से T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 40 रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। और गौर करने वाली बात यह है कि यह दोनों ही तेज गेंदबाज भारत की t20 विश्व कप की टीम का हिस्सा है और लगभग प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द भी बन चुका है कि आखिर यह दो प्रमुख तेज गेंदबाज अगर इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो फिर भारत विश्व कप कैसे जीतेगा यह एक बड़ा सवाल है।

साल 2022 में अगर भारत की ओर से T20 क्रिकेट खेलते हुए इन दोनों तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो हर्षल पटेल 5 बार एक टी-20 मुकाबले में 40 से अधिक रन दे चुके हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं जो 4 बार 40 से अधिक रन दे चुके हैं। वहीं तीसरे नंबर पर आवेश खान का नाम आता है जो 4 बार 40 से अधिक रन दे चुके हैं।

0/Post a Comment/Comments