3 खिलाड़ी जिन्हें टी20 विश्व कप में न चुनकर रोहित शर्मा ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, भुगतना पड़ सकता है खामियाज़ा


12 सितंबर, सोमवार को बीसीसीआई(BCCI) ने टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम को देखकर लोग अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2022) ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है,

जहां तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद हासिल होती है. टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है, जो टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें टी20 विश्व कप की टीम में न चुनकर रोहित शर्मा ने बड़ी गलती की है.

1. संजू सैमसन

भारतीय टीम के सबसे बदनसीब खिलाड़ियों में से संजू सैमसन (SANJU SAMSON) को एक बार फिर टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) की टीम से दूर रखा गया है. संजू ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था. संजू शानदार बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं.

उन्होंने साल 2022 में अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.75 की औसत और 158.40 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. संजू के इन आकड़ों को देखने के बाद भी उन्हें टी20 विश्व कप की टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.

2. मोहम्मद शमी

साल 2021 के टी20 वर्ल्ड में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी ने इस साल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइंट्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में नहीं चुना गया है.

लेकिन अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ों में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 17 टी20 मैच खेले हैं.

3. उमरान मलिक

टीम इंडिया के यंग तेज़ गेंदबाज़ टी20 विश्व में चुने जा सकते थे. टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जहां उमरान मलिक की तेज़ गेंदबाज़ी काफी कारगर साबित हो सकती थी.

तेज़ गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी मददगार साबित होते हैं. उमरान इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे.

0/Post a Comment/Comments