इन 3 टीमों के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 जीतना है नामुमकिन, एक टीम तो है विश्व विजेता

इन दिनों एशिया कप(ASIA CUP 2022) खेला जा रहा है. इसके बाद टी20 वर्ल्ड(T20 WORLD CUP 2022) कप का आगाज़ होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) ऑस्ट्रेलिया की सरज़मी पर खेला जाएगा. सभी टीमें इस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई हैं.

इस बार का टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2022) भारतीय टीम के लिए काफी आसाना महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि पिछले साल भारतीय टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस बार कुछ टीमों के लिए वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2022) जीतना उतना आसान नहीं होगा.

हम आपको ऐसी तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी इस बार टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2022) जीतने की संभावनाएं काफी कम हैं.

1. बांग्लादेश

इस लिस्ट में बांग्लादेश नंबर पर आती है. बांग्लादेश ने एशिया कप में भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया. शाकिब अल हसन (SHAKIB AL HASAN) की अगुवाई वाली बांग्लादेश एशिया कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

टीम के इस परफॉर्मेंस को देखते हुए यही उम्मीद की जा रही है कि टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) में कुछ खास नहीं कर पाएगी और खिताब जीतने की उम्मीद ही छोड़ दे.

2. अफगानिस्तान

मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम अफगानिस्तान एशिया कप में पाकिस्तान से हारने के बाद फाइनल से पूरी तरह से बाहर हो गई. हालांकि, टीम ने कुछ अच्छे मैच जीतकर एशिया कप के टॉप 4 में जगह बनाई थी, लेकिन उनके टी20 वर्ल्ड कप जीतना इतना आसान नहीं होगा.

अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर्स हैं, लेकिन वो स्पिनर्स उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तेज़ तर्रार पिचों पर काम नहीं आएंगे.

3. वेस्टइंडीज

टी20 की स्पेशलिस्ट टीम कही जाने वाली वेस्टइंडीज टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप की दावेदार नहीं दिखाई दे रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम में दिग्गज खिलाड़ियों का ना मौजूद होना.

टीम में आंद्र रसेल और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. ऐसे में 2 बार टी20 चैंपियन रही वेस्टइंडीज टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से काफी हल्की दिखाई दे रही है.

0/Post a Comment/Comments