पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की टीम को 4 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। लेकिन कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल कर ली।

भारतीय टीम की हार के बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जिन्होंने 30 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये। उन्होंने कहा है कि एक हार से टीम खराब नहीं हो जाती है हमारे पास वापसी का मौका है यही खिलाड़ी है जो दमदार प्रदर्शन करते आए हैं और आगे भी करेंगे।

आपको बता दें भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 71 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसकी बदौलत टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया था। लेकिन गेंदबाज उसका बचाव नहीं कर सके।

0/Post a Comment/Comments