टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमें, नंबर 1 पर है इस देश का नाम, देख कर नहीं होगा यकीन


ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक T20 World Cup 2022 खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के दौरान हिस्सा लेने वाले लगभग 16 देशों द्वारा अपनी टीमों का ऐलान किया जा चुका है 16 में से 8 टीमें सीधे सुपर 12 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांट दिया गया है। जिनके बीच ग्रुप स्टेज के मैच 16 से 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। दोनों ही ग्रुप्स की दो टॉप टीमें सुपर 12 में पहुंच सकेंगी। फाइनल और सेमीफाइनल्स मिलाकर इस टी-20 विश्व कप के दौरान कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

सुपर 12 स्टेज के लिए कर चुकी है यह टीम क्वालीफाई

सुपर 12 स्टेट के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों में अफ़गानिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान के नाम शामिल है।

ग्रुप स्टेज में खेलने वाली टीमें

ग्रुप ए – ग्रुप ए में खेलने वाली टीमों में नामीबिया, नीदरलैंड्स, श्रीलंका, यूएई के नाम शामिल है।

ग्रुप बी – ग्रुप बी में खेलने वाली टीमों में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे के नाम शामिल है।

पहली बार 2007 में टी20 विश्व कप का आयोजन किया गया था। और इस बार इसका आठवां संस्करण खेला जाना है। आज हम आपको इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक मुकाबले जीतने वाली टीमों के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं, टी-20 विश्व कप के दौरान सर्वाधिक मैच जीतने वाली आखिर कौन सी है टॉप -5 टीमें।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार भी टी20 विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। यहां तक कि इस टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर भी वह नहीं तय कर पाई है। लेकिन इसके बावजूद भी उसका जीत प्रतिशत काफी बेहतरीन है। प्रोटियाज टीम द्वारा टी20 विश्व कप के दौरान अब तक 35 मैच खेले गए हैं। जिनमें उन्हें 22 में कामयाबी हासिल हो सकी, जबकि 13 मुकाबलों के दौरान हरी जर्सी वाली इस टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 62.85 है।

ऑस्ट्रेलिया

टी20 विश्व कप 2022 की डिफेंडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया है। जिसके द्वारा 2021 में यूएई में खेले गए टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी देते हुए पहली बार खिताब हासिल किया गया था। इससे पहले 2010 के फाइनल में कंगारू टीम सफलता हासिल कर सकी थी। मगर उस समय इंग्लैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस पीली जर्सी वाली टीम ने 20 ओवर प्रारूप के विश्व कप के दौरान अब तक 36 मैच खेले हैं। जिसमें 22 ने उन्हें कामयाबी मिल सकी और 14 मुकाबलों के दौरान हार का सामना करना पड़ा है। टी20 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 61.11 है।

भारत

2007 में पहली बार आयोजित हुए खेल के सबसे छोटे प्रारूप के विश्वकप को भारत जीतने में कामयाब रहा था। हालांकि इसके बाद इस खिताब को अपने नाम करने में फिर कभी नीली जर्सी वाली टीम कामयाब नहीं हो सकी। 2014 में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई टीम द्वारा उन्हें हरा दिया गया था। अब तक इस मेगा इवेंट के दौरान टीम इंडिया 38 मुकाबले खेली है, जिसने 23 में उन्हें सफलता हासिल हो सकी है। जबकि 14 मुकाबलों के दौरान हार का सामना करना पड़ा है। टी20 विश्व कप के दौरान भारत का जीत प्रतिशत 63.51 है।

पाकिस्तान

टी20 विश्व कप के तीसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले के दौरान 2010 में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान द्वारा पहली बार यह खिताब हासिल किया जा सका। मगर अब तक इस टूर्नामेंट को जीतने में वह कामयाब नहीं हो सके। हरी जर्सी वाली इस टीम द्वारा टी20 विश्व कप के दौरान 40 मैच खेले गए, जिसमें उन्हें 24 में सफलता मिल सकी, जबकि 15 में हार का मुंह देखना पड़ा है। पाकिस्तान का जीत प्रतिशत इस दौरान 61.25 रहा है।

श्रीलंका

2014 में श्रीलंकाई टीम टी20 विश्व कप जीतने में कामयाब रही। हालांकि इसके अतिरिक्त वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में दो बार और पहुंचे थे। मगर वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जहां 2010 में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वहीं 2012 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद भी इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मुकाबले जीतने वाली टीम है श्रीलंका। अब तक खेल के सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप में उनके द्वारा 43 मैच खेलते हुए 27 में जीत हासिल की गई। जबकि 15 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप के दौरान श्रीलंकाई टीम का जीत प्रतिशत 93.95 है।

0/Post a Comment/Comments