टी20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा ने चली बड़ी चाल, इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में दिलाई जगह


T20 World Cup Indian Team Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) जोकि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप 2022 जीतने के लिए जाएगी। इस 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने दो मैच विनर खिलाड़ियों की वापसी कराई हैं एशिया कप 2022 के दौरान दोनों ही खिलाड़ी इंजरी का शिकार थे।

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 के बाद से कोई विश्व कप अपने नाम नही किया है। अब इन दोनों मैच विनर के वापसी करने के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत हो गई है।

दोनों मैच विनर की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड में सभी चुनिंदा नामों को जगह दी गई है। वहीं टीम इंडिया के दो धुरंधर हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वापसी कर ली है। दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन एशिया कप 2022 के पहले ही इंजर्ड हो गए,जिसके बाद हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के साथ दुबई नहीं जा सके। लेकिन अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के पिच पर भारत के 5 तेज गेंदबाज

चयनकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की स्क्वाड में पांच तेज गेंदबाज को जगह दी है। इसमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है।

भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था तो वहीं अर्शदीप सिंह ने भी डेथ ओवर्स में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। भुवनेश्वर कुमार एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विके 5 मैचों में 11 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।

बुमराह की वापसी टीम के लिए राहत

टी20 विश्वकप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। बुमराह की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजी कप्तान रोहित शर्मा के लिए अच्छा हथियार साबित होगी। वहीं खुद जसप्रीत बुमराह एक मैच विनर खिलाड़ी है। बुमराह ने भारत के लिए 58 टी20 मैचों में 69 विकेट लिए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर

0/Post a Comment/Comments