टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आशीष नेहरा ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, दिग्गज को दिखाया बाहर का रास्ता, इन्हें बनाया कप्तान


टीम इंडिया अब एशिया कप (ASIA CUP 2022) से बाहर होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) की तैयारियों में जुट गई है. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए काफ़ी अहम होगा. पिछले साल भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड में लीग मैचों से ही बाहर हो गई है.

एशिया कप में बाहर होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा होगा. इस बात को लेकर सभी के मन में सवाल बना हुआ है. पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड को लेकर बात की. उन्होंने अपने स्कावाड के बारे में बताया.

ओपनिंग में इस खिलाड़ी का लिया नाम

आशीष नेहरा (ASHISH NEHRA) ने अपना स्क्वाड चुनने की शुरुआत ओपनिंग से की. उन्होंने केएल राहुल की धीमी बल्लेबाज़ी को देखते हुए केएल राहुल को सबसे उपर देखना चहाते हैं. उन्होंने बात करते हुए कहा,

“अभी हमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए लंबा रास्ता तय करना है तो मुझे लगता है अगले छह मैचों में हमें केएल राहुल (KL RAHUL) से बहुत कुछ देखने को मिलेगा.”

इसके अलावा टीम में दूसरे ओपनर्स को चुनते हुए उन्होंने रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का नाम लिया. इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को रखा, जिनके लिए एशिया कप 2022 काफी अच्छा रहा. उनके बल्ले से 2 अर्द्धशतक और एक शतक निकला. इसके बाद मिडिल ऑर्डर की तरफ बढ़ते हुए सबसे पहले सूर्यकुमार यादव का नाम लिया.

आशीष नेहरा सूर्या के बारे में बात करते हुए कहा,  “सूर्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए, क्योंकि वहां आपके पास ऋषभ पंत का एक विकल्प मौजूद है.”

इन ऑलराउंडर्स को किया शामिल

इसके बाद वो टीम ऑलराउंडर को शामिल करने की ओर आगे बढ़े. इसमें सबसे पहले उन्होंने हार्दिक पांड्या को चुना. इसके बाद उन्होंने रविंद्र जड़ेजा का नाम लिया. हालांकि, रविंद्र जड़ेजा को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है, क्योंकि अभी अपनी इंजरी के पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं.

गेंदबाज़ी में इन्हें दिया ज़िम्मा

गेंदबाज़ी में उन्होंने सबसे पहले स्पिनर्स के बारे में बात करते हुए कहा, “टीम में सिर्फ जडेजा और चहल ही महत्वपूर्ण हैं. बल्कि रविचंद्रन अश्विन भी एक अलग ही प्रभाव डालते हैं.” इसके बाद उन्होंने फास्टर्स को चुनते हुए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार का नाम लिया.

आशीष नेहरा की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या रविंद्र जड़ेजा युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा.

0/Post a Comment/Comments