टी20 वर्ल्ड कप 2007 में रोहित शर्मा के साथ विश्व कप जीतने वाले ये 4 खिलाड़ी अब बने चुके हैं क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर


भारतीय टीम इन दिनों रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी में खेल रही है. अभी तक तो रोहित शर्मा की कप्तानी अच्छी जा रही थी, लेकिन एशिया कप कप में लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी कप्तानी की आलोचनाएं की जाने लगी हैं. रोहित शर्मा टीम के काफी पुराने और अनुभवी खिलाड़ी हैं.

35 वर्षीय रोहित (ROHIT SHARMA) शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था. इस वक़्त टीम दिनेश कार्तिक को छोड़ बाकी सभी खिलाड़ियों ने उनके बाद में डेब्यू किया है. रोहित शर्मा साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. हम आपको ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के साथ साल 2007 वर्ल्ड कप में मौजूद थे, लेकिन अब वो संन्यास लेकर कमेंटटेर बन चुके हैं.

1. वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. अब उन्हें अक्सर कमेंट्री बॉक्स में बैठे देखा जाता है. सहवाग ने उस वर्ल्ड कप के कुल 6 मैचों में 133 रन बनाए थे.

2. पीयूष चावला

पूर्व स्पिनर पीयूष चावला(PIYUSH CHAWLA) भी साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि, पीयूष चावला उस टूर्नामेंट में अपना टी20 डेब्यू नहीं कर पाए थे.

इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. बता दें कि अब वो क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा बोल चुके हैं और अक्सर कमेंट्री बॉक्स में दिखाई देते हैं.

3. रूद्र प्रताप सिंह

साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले रूद्र प्रताप सिंह अब क्रिकेट को पूरी तरह अलिवादा बोल चुके हैं. रूद्र प्रताप सिंह उस साल सबसे के टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों में नंबर तीन पर मौजूद थे. उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे.

4. इरफान पठान

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों लगभग इंडिया के हर मैच में कॉमेंट्री बॉक्स में दिखाई दे जाते हैं. इरफान पठान भी साल 2007 में उस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए थे.

0/Post a Comment/Comments