अब आईपीएल में 11 की बजाय खेलेंगे 15 खिलाड़ी, बीसीसीआई करने वाला है नया फैसला


बीसीसीआई ने अब क्रिकट में एक नए नियम को लागू करने का फैसला किया है। भारत में आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बीसीसीआई ने इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू करने का फैसला किया है। इस नियम को सबसे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और भारत के अन्य घरेलू टूर्नामेंट में किया जाएगा। और अगर यह नियम सफल रहा तो फिर ऐसे आईपीएल में भी लागू किया जा सकता है।

क्या कहता है नया नियम

आपको बता दें बीसीसीआई के इस नए नियम के मुताबिक अब दोनों टीमों को टॉस के वक्त चार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे। साथ यह भी बताना होगा की वो 4 खिलाड़ी कौन-कौन से होंगे। इन चार खिलाड़ियों को आप प्लेइंग इलेवन के किसी भी खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकेंगे और इसे इंटेक्स खिलाड़ी कहा जाएगा।

इंपैक्ट प्लेयर को जब प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी से रिप्लेस किया जाएगा तो उससे गेंदबाजी भी कराई जा सकती है। रिप्लेस करने वाले खिलाड़ी ने कितने ओवर गेंदबाजी की है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इससे एक बड़ा फायदा सामने वाली टीम को होगा।

0/Post a Comment/Comments