WI vs IND 3RD T20: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम की शानदार जीत, सीरीज में हासिल की 2-1 की बढ़त


भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेंटकिट्स में खेले जा रहे तीसरे टी 20 मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के सामने वेस्टइंडीज ने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की 44 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

भारतीय टीम ने गेंदबाजी शानदार की थी और वेस्टइंडीज की टीम को एक बड़ा इसको बनाने नहीं दिया था। जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आयी तो दूसरे ओवर में ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए। अय्यर ने 27 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपना जलवा दिखाना जारी रखा और शानदार अंदाज में चौके व छक्कों की बारिश कर डाली। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 76 रनों की पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए।

इसके अलावा आज हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके। हार्दिक पांड्या 6 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ऋषभ पंत ने 33 रनों की अहम पारी खेली। 

0/Post a Comment/Comments