आईसीसी ने जारी की T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग,सूर्यकुमार यादव इतने अंक से नंबर वन बनने से रह गए पीछे


भारतीय टीम के धाकड़ T20 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का T20 में नंबर वन बनने का सपना टूट गया है। सूर्यकुमार यादव फिलहाल आईसीसी ने जो टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है उसमें सूर्यकुमार यादव बाबर आजम से 13 अंक पीछे रह गए हैं और बाबर आजम पहले स्थान पर काबिज हैं।

आपको बता दें फिलहाल आईसीसी ने जो T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है उसमें बाबर आजम 818 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तो वहीं सूर्यकुमार यादव 805 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जो कि पहले भी दूसरे स्थान पर ही थे। सूर्यकुमार यादव के पास नंबर एक बल्लेबाज बनने का मौका था अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेलते और उसमें 50 से अधिक रन बना लेते तो सूर्यकुमार यादव नंबर 1 बल्लेबाज बन जाते। लेकिन उन्हें अंतिम मुकाबले में आराम दिया गया था।

अब भारतीय टीम को सीधा एशिया कप में टी-20 मुकाबले में खेलने उतरना है जहां बाबर आजम व सूर्यकुमार यादव आमने सामने होंगे। वहां यह तय हो जाएगा कि कौन सा खिलाड़ी नंबर वन रहता है और कौन सा खिलाड़ी नंबर दो पर काबिज रहता है। क्योंकि वहां पर दोनों ही खिलाड़ियों के पास अपनी -अपनी टीम से लगातार मुकाबले खेलने का मौका रहेगा।

0/Post a Comment/Comments