ऋषभ पंत को नही दिनेश कार्तिक को मिलेगा T20 वर्ल्ड कप में मौका, खुद आकंड़े दे रहे हैं गवाही, सामने नहीं टिकते पंत


आईसीसी टी20 विश्व कप इस समय क्रिकेट में सबसे चर्चित विषय है। एशिया कप के बाद अक्टूबर से नवंबर के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) या फिर दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) किसे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह देनी चाहिए? ये मुद्दा भी बना हुआ है। इससे जुड़े अब हम आपको यहां कुछ रिकार्ड बता रहें हैं।

Dinesh Karthik 16 में 10 बार नाबाद लौटे

इंडियन प्रीमियर लीग से दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया ने अपनी वापसी की है। आरसीबी के मैच खिलाड़ी ने इतने अदभुद और रोमांचक अंदाज में खत्म किए कि फैंस की जुबान के साथ साथ टीम में भी दिनेश कार्तिक फिनिशर नाम सबसे चर्चित हैं। आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 55.00 की औसत से खेले 16 मुक़ाबले में 330 रन बनाये थे। इन 16 मैच में वो 10 बार नाबाद लौटे थे। वहीं तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैच की 4 पारियों में 158.62 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये। जिसमें उनका औसत 46.00 का रहा है।

Rishabh Pant की फार्म चल रही है खराब

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी खराब फार्म से जूझ रहें हैं। टेस्ट मैच की शतकीय पारी के साथ कुछ परियां छोड़ दे तब ऋषभ पंत का बल्ला कुछ खामोश ही नजर आया है।

आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत ने 14 मैच की 13 पारियों में 151.78 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाये। वहीं कप्तान ऋषभ 2 मैच में नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी में ऋषभ पंत को शुरुआती दो मैच में हार का समाना करना पड़ा। बाकी दो टीम और आखिरी मैच रद्द रहा। वहीं 5 मैचों में ऋषभ पंत ने महज़ 105.45 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाये।

Dinesh Karthik के पास है पंत से कहीं ज्यादा अनुभव

भारतीय क्रिकेट टीम में 37 साल के दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) ने 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की 30 पारियों में 146.13 की स्ट्राइक रेट से 491 रन औसत 35.07 से बनाए हैं। जिसमें वो 16 बार नाबाद लौटे है। वहीं ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) ने भारत ने 48 अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 42 पारियों में 124.12 की स्ट्राइक रेट से पंत ने 741 रन बनाये हैं। जिसमें उनके औसत मात्र 23.16 का है। इस तरह आंकड़ो से ये जाहिर है कि टी-20 विश्व कप 2022 की प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक के ऊपर भरोसा जताया जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments