भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में दर्शकों की तरफ से एक बेहद शर्मनाक हरकत समाने आई है। जिसमें दर्शकों ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) के विषय में मुर्दाबाद नारे लगाए हैं। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के विषय में मुर्दाबाद के नारे लगाए इसका कारण क्या है? ये अभी साफ साफ समाने नहीं आया है। लेकिन इस घटनाक्रम का पूरा वाख्या क्या है, आइए जानते हैं…
Hardik Pandya के लिए लगे मुर्दाबाद के नारे
भारत बनाम वेस्टइंडीज के वार्नर पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में मेहमान टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) पर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। दरअसल स्टैंड में कुछ दर्शकों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर हार्दिक पांड्या मुर्दाबाद नारा लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद कैमरा भी इस स्टैंड में पहुंचा तो स्क्रीन पर दिखे एक शख्स ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए पोज किया।
ये व्यक्ति कौन हैं? इस बारे में अभी सारी बातें साफ नहीं हो सकी है। लेकिन हार्दिक पांड्या या किसी भी खिलाड़ी के प्रति इस तरह का समाहित व्यवहार अपमानजनक और मूर्खतापूर्ण दृष्टि से देखा जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मैच में हार्दिक पांड्या ने खेली सबसे बड़ी पारी
भारतीय स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की तरफ से हाईएस्ट स्कोर बनाया है। उन्होंने 31 गेंद में 31 रन बनाए हैं। जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल हैं। जबकि गेंदबाजी के दौरान अन्य गेंदबाजों की तरह ही एक विकेट हासिल किया। गेंदबाजी के दौरान खिलाड़ी ने 4 ओवर्स में 5.50 की इकॉनमी से 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया। ये विकेट उन्होंने काइल मेयर का किया।
हार्दिक पांड्या ने काइल मेयर को 8 रन पर रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच आउट करवाया। हालांकि खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सका। भारतीय टीम ने ये मैच 5 विकेट से गवां दिया। जिसके बाद अब दोनों ही टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।
What this man just say..How many of you notice..?
— Target T201 world cup 2022 (@proud_indian18) August 1, 2022
He said '“Hardik Pandya Murdabad..”
But why..?#IndvsWI #indvswit20 #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/i6diMdOWdK
Post a Comment