CWG 2022 DAY 7: कॉमनवेल्थ गेम्स में सातवें दिन भारत को मिले 2 मेडल, इसके बावजूद नहीं हुआ बड़ा फायदा


बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भारत को दो मेडल मिले। इसके बावजूद कुछ खास फायदा भारत को सातवें दिन नहीं हुआ। पैरा पावर लिफ्टिंग में सुधीर ने भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं लॉन्ग जंप में भारत के मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर पर कब्जा किया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी अपनी स्पर्धा में इतिहास रचा है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। सातवें दिन भारत की पदक संख्या 20 हो गई है।

आपको बता दें भारत ने अभी तक मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 20 पदक जीते हैं। जिसमें 6 गोल्ड , 7 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसके अलावा भारत के नाम सर्वाधिक 10 मेडल अभी तक वेटलिफ्टिंग से आए हैं। जिसमें तीन गोल्ड भी शामिल हैं। इन खेलों में भारत के लिए पहला गोल्ड वेटलिफ्टर और टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने जीता था। मेडल टैली में भारत के पदकों की संख्या में जरूर इजाफा हुआ है लेकिन स्तिथि में कोई फर्क नहीं पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहले पायदान पर मौजूद है।

भारतीय मिवस्ड टीम , सिल्वर मेडल , बैडमिंटन ( मिक्स्ड टीम )

तुलिका मान , सिल्वर मेडल , जूडो ( महिला +78 किलोग्राम वर्ग )

मुरली श्रीशंकर , सिल्वर मेडल , लंबी कूद

ब्रॉन्ज मेडल विजेता

गुरुराज पुजारी , ब्रॉन्ज मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष 61 किलोग्राम वर्ग )

विजय कुमार यादव , ब्रॉन्ज मेडल , जूडो ( पुरुष 60 किलोग्राम वर्ग )

हरजिंदर कौर , ब्रॉन्ज मेडल , वेटलिफ्टिंग ( महिला 71 किलोग्राम वर्ग )

लवप्रीत सिंह , ब्रॉन्ज मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष 109 किलोग्राम )

सौरव घोषाल , ब्रॉन्ज मेडल , स्क्वॉश ( पुरुष सिंगल्स )

गुरदीप सिंह , ब्रॉन्ज मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष +109 किलोग्राम वर्ग )

तेजस्विन शंकर , ब्रॉन्ज मेडल , एथलेटिक्स ( पुरुष हाई जप )

0/Post a Comment/Comments