जिंबाब्वे दौरे पर क्या राहुल त्रिपाठी को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका?


भारतीय टीम को 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी टीम में मौका मिला है। राहुल त्रिपाठी को इससे पहले भी भारतीय टीम में आयरलैंड के खिलाफ जगह मिली थी। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब उन्हें एक बार फिर से जिंबाब्वे के खिलाफ मौका मिला है और सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन मिलने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें राहुल त्रिपाठी का आईपीएल सीजन बेहद शानदार रहा था। उसके बाद से ही लगातार उनको टीम में शामिल करने को लेकर सोशल मीडिया पर जोर दिया जा रहा था। जिसकी बदौलत राहुल त्रिपाठी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में मौका तो मिल गया लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ उनके प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर अभी भी सवाल है। टीम में दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है जो एशिया कप की टीम में चयनित हुए हैं। ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा।

0/Post a Comment/Comments