सवाल पूछने पर रिपोर्टर का एक्सेंट न समझ पाने के बाद गुल हुई शिखर धवन की सिट्टी पिट्टी, देखें वीडियो

भारतीय टीम इन दिनों ज़िम्बाब्वे पहुंच गई है. टीम को कल यानी 18 अगस्त, गुरुवार से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ का पहला वनडे मैच खेलना है. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया पूरे एक्शन में दिखाई दे रही है. इस सीरीज़ की शुरुआत से पहले एक प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई,

जिसमें पत्रकार भारतीय टीम के उपकप्तान शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. तमाम रिपोर्ट्स ने शिखर धवन से अलग-अलग तरह के सवाल पूछे, जिसका शिखर धवन ने जवाब दिया. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वक़्त ऐसा आया कि जब रिपोर्टर का सवाल सुनकर शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) की सिट्टी पिट्टी ही गुल हो गई.

रिपोर्टर के एक्सेंट से परेशान हुए शिखर धवन

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट ने शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) से सवाल पूछा, शिखर, इस समय ज़िम्बाब्वे जैसी टीम से खेलना कितना मुश्किल है? जो लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.

रिपोर्ट के इस सावल पर शिखर (SHIKHAR DHAWAN) मुस्कुरारते हुए बोलते हैं,

 ‘आह, मुझे समझ नहीं आया. क्या आप इसको दोबारा दोहरा सकते हैं? मैं आपका एक्सेंट समझ नहीं पाया, सर.’

धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर अगल-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

दुबारा में दिया सवाल का जवाब

पहली बार में सवाल समझ नहीं पाए शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) ने दूसरी बार में इस सावाल का जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ये विश्व क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है कि हम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेल रहे हैं. ये हमारे लिए है. उनके लिए ऐसी गुणवत्ता वाली टीम के खिलाफ खेलना अच्छा है. इससे उनमें आत्मविश्वास आएगा और ये हमारे युवाओं के लिए काफी अच्छा रहेगा. हम यहां सभी युवा खिलाड़ियों को आज़मा सकते हैं. विभिन्न परिस्थितियों में आना और खेलना हमेशा एक चुनौती रहती है. हम सीरीज़ को जीतने की कोशिश करेंगे.”

0/Post a Comment/Comments