मुझे उम्मीद है कि डेविड वॉर्नर के ऊपर से लाइफटाइम कप्तानी का बैन हटा दिया जाएगा, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का बड़ा बयान


ऑस्ट्रेलिया की टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पैट कमिंस ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि डेविड वॉर्नर के ऊपर जो लाइफटाइम कप्तानी का बैन लगा है उसे जल्द ही हटा दिया जाएगा। डेविड वॉर्नर एक बेहतरीन लीडर है।

आपको बता दें साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट मैच के दौरान डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सैंड पेपर कांड के लिए बैन लगा दिया गया था। उसके बाद डेविड वॉर्नर के ऊपर आजीवन कप्तानी करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था जो अभी तक चल रहा है और उसे हटाया नहीं गया है।

आपको बता दें डेविड वॉर्नर के ऊपर से कप्तानी का आजीवन प्रतिबंध हटाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों ने भी सिफारिश की है। जिसमें इयान चैपल जैसे दिग्गज कप्तानों का भी नाम शामिल है जिन्होंने डेविड वॉर्नर के नाम की सिफारिश की है। अब इसमें ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही डेविड वॉर्नर के ऊपर से कप्तानी का आजीवन प्रतिबंध हटा दिया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments