शमी का आखिर क्या है कसूर, क्यों नहीं मिली एशिया कप की टीम में जगह?


27 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत की 15 सदस्यीय टीम का एशिया कप के लिए ऐलान हुआ। जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई। वही अनफिट केएल राहुल जो अब चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं उनकी भी टीम में वापसी हुई है।

भारतीय टीम की एशिया कप की स्क्वाड की बात की जाए तो इसमें कुछ ऐसी बदलाव हुए हैं जो कहीं ना कहीं हैरान कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं। वहीं हर्षल पटेल भी चोट के कारण एशिया कप में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। इसके बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है। और एशिया कप की टीम में उनको ना रखना यह इस बात का भी संकेत है कि मोहम्मद शमी साल 2022 यानी कि इस साल अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया में t20 विश्व कप में शायद ही भारतीय टीम का हिस्सा बनते दिखाई दे।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि आवेश खान जिन्हें एशिया कप की टीम में जगह मिली है आखिर उनके लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद शमी को तरजीह क्यों नहीं दी गई है। आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। उनके इस प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो आवेश खान का टी 20 क्रिकेट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और मोहम्मद शमी को नजरअंदाज किया है। यह बात समझ से परे है कि आखिर चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट क्यों मोहम्मद शमी को कंसीडर नहीं कर रही है।

0/Post a Comment/Comments