न्यूजीलैंड की टीम से खेलना चाहते थे बेन स्टोक्स, रॉस टेलर ने किया बड़ा खुलासा


न्यूज़ीलैंड की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि बेन स्टोक्स जो इस वक्त इंग्लैंड के टीम के टेस्ट कप्तान है वह एक वक्त पर न्यूजीलैंड की टीम से खेलना चाहते थे। टेलर के मुताबिक बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के सीईओ को इसे लेकर एक मैसेज भी किया था।

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर के मुताबिक “न्यूजीलैंड के सीईओ जस्टिन वॉन को उन्होंने मैसेज भी किया था। टेलर ने जस्टिन वॉन को बताया था कि एक बहुत ही टैलेंटेड क्रिकेटर है जो न्यूजीलैंड से खेलना चाहता है। जिसके बाद जस्टिन वॉन ने कहा कि पहले बेन स्टोक्स को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा और वहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उसे देखने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

हालांकि रॉस टेलर ऐसा नहीं चाहते थे कि बेन स्टोक्स को एकदम नीचे से शुरुआत करना पड़े। वो चाहते थे कि उन्हें एक अच्छा ऑफर मिले लेकिन डील नहीं हो पाई थी और रद्द हो गई थी। टेलर ने आगे लिखा है कि बेन स्टोक्स से उन्होंने पूछा था कि क्या वो न्यूजीलैंड आकर खेलना चाहते हैं तो उन्होंने कहा था कि हां मैं न्यूज़ीलैंड आकर खेलना चाहता हूं। उसके बाद ही मैंने न्यूज़ीलैंड के सीईओ को बताया था कि बेन स्टोक्स एक बेहतरीन युवा क्रिकेटर हैं।

0/Post a Comment/Comments