मैं वेस्टइंडीज के लिए अब भी एक या दो वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं, दिग्गज ऑलराउंडर की सामने आई बड़ी प्रतिक्रिया


वेस्टइंडीज की टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज की टीम से खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आंद्रे रसैल का कहना है कि वह अब भी वेस्टइंडीज के लिए एक या दो वर्ल्ड कप और जिताना चाहते हैं और टी-20 विश्व कप खेलने के भी इच्छुक हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे लिए वेस्टइंडीज की टीम पहली प्राथमिकता है। हालांकि हम जो बोर्ड के साथ शर्त रख रहे हैं और जो बोर्ड हमारे साथ शर्त रख रहा है उस पर सहमति नहीं बन पा रही है। लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता हमेशा वेस्टइंडीज ही रही है।

डैरेन सैमी के साथ स्काई स्पोर्ट पर बातचीत करते हुए आंद्रे रसेल ने कहा कि ” निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज की टीम मेरे लिए सबसे ऊपर है। मैं अभी वेस्टइंडीज की टीम के लिए खेलना चाहता हूं लेकिन बोर्ड और हमारे बीच सहमति नहीं बन पा रही है। मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। मैं अभी सिर्फ 34 साल का हूं और वेस्टइंडीज की टीम को एक या दो और वर्ल्ड कप जिताना चाहता हूं।

आपको बता दें आंद्रे रसेल ने फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम से खेलने के लिए अपने आप को अनुपलब्ध बताया है। और इस वक्त वह इंग्लैंड में द हंड्रेड खेल रहे हैं। और मैनचेस्टर की टीम से खेल रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments