मैं अर्शदीप सिंह को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करूंगा, फिर चाहे जिसे बाहर बैठना हो वो बैठे, पूर्व हेड कोच का बड़ा बयान


भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि वह अर्शदीप सिंह को टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल करेंगे फिर चाहे जिसे बाहर बैठना हो वह बैठे। आपको बता दें अर्शदीप सिंह ने अब तक पांच टी-20 मुकाबले खेले हैं और इन 5 टी-20 मुकाबलों में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा है।

अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी में विविधता लेकर आते हैं: रवि शास्त्री

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने फैनकोड पर बातचीत करते हुए कहा कि “भारतीय टीम में वैरायटी की जरूरत है। और ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अच्छा काम करते हैं। अर्शदीप सिंह एक अलग तरह का बाउंस और एंगल लेकर आते हैं। अर्शदीप सिंह भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक के लिए परफेक्ट होंगे जिसमें भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह शामिल होंगे। मैं अर्शदीप सिंह को वैरायटी के तौर पर तो हर हाल में लूंगा। जिसे बाहर बैठना हो तो वह बैठे।

आपको बता दें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार मौका दिया जा रहा है और वह इन मौकों का भरपूर अंदाज में फायदा भी उठा रहे हैं। यही वजह है कि अब अर्शदीप सिंह को लेकर लगातार आवाजें तेज होने लगी है।

0/Post a Comment/Comments