खिलाड़ियों से भीख नहीं मांगने वाली बात का आंद्रे रसल ने दिया इस अंदाज में जवाब

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसैल इस वक्त इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग में खेल रहे हैं इस बीच वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस और चयनकर्ता डेसमंड हेन्स के ऊपर आंद्रे रसेल ने कटाक्ष किया है। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई हार के बाद यह कहा था कि वह वेस्टइंडीज की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए वे खिलाड़ियों से भीख नहीं मांगेंगे। इसी बात का जवाब आंद्रे रसेल ने अब दिया है।

आपको बता दें आंद्रे रसैल और सुनील नारायण इस वक्त द हंड्रेड लीग में खेल रहे हैं ऐसे में चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने बताया था कि यह खिलाड़ी ने अपने आपको उपलब्ध नहीं बताया है इसलिए हमने उनका चयन नहीं किया है

कोच और चयनकर्ता के इस बयान के बाद आंद्रे रसल ने इनकी खबर का एक स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालते हुए बड़ा बयान भी नीचे लिखा है। आंद्रे रसेल ने इस बात का जवाब देते हुए लिखा है कि “मुझे पता था कि यह आने वाला हैं लेकिन मैं चुप रहूंगा। 

0/Post a Comment/Comments