भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एशिया कप की टीम में भी जगह दी गई है। इसके बाद कुछ पूर्व क्रिकेटर और फैंस बीसीसीआई के इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं तो कुछ ने इस फैसले पर सहमति भी जताई है। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने दिनेश कार्तिक के रोल को लेकर एक बड़ी बात कही है। व दिनेश कार्तिक के आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से दिनेश कार्तिक को लेकर कहा कि ” यह एक नया प्रयोग है जो हम कर रहे हैं और t20 विश्व कप में जाने से पहले ऐसा प्रयोग करने में कुछ गलत भी नहीं है। अगर यह प्रयोग सफल हो जाता है तो हर कोई इसकी तारीफ करेगा और कहेगा वाह क्या शानदार काम किया है।
मनिंदर सिंह ने दिनेश कार्तिक के रोल को लेकर आगे कहा कि ” दिनेश कार्तिक से टीम में केवल फिनिशर का रोल निभाने की उम्मीद है। मैं दिनेश कार्तिक को अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करने के बजाय कुछ और ओवरों में भी बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर कोच का अलग-अलग प्लान रहता है। मैं चाहता हूं कि दिनेश कार्तिक को ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने का मौका मिले। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कोच और कप्तान की सोच क्या है।
आपको बता दें भारतीय टीम में विकेटकीपर की बात की जाए तो एशिया कप में ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक और केएल राहुल तीनों खिलाड़ी मौजूद हैं ऐसे में प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों एक साथ खेलते हैं या फिर इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलता है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा
Post a Comment