कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने बारबाडोस को हराकर सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह


भारत और बारबाडोस के बीच बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय महिला टीम ने बारबाडोस की टीम को 100 रनों के बड़े अंतर से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा जेमिमा रोड्रिग्यूज, दीप्ति शर्मा व शेफाली वर्मा ने शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 163 रनों का लक्ष्य बारबाडोस की टीम के सामने रखा था। जिसके जवाब में रेणुका सिंह के 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट के स्पेल ने भारतीय महिला टीम को बेहद आसानी से जीत दिला दी।

भारत और बारबाडोस के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। भारतीय महिला टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। स्मृति मंधाना केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। लेकिन उसके बाद शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्यूज ने शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। जेमिमा ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। वही इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 43 और दीप्ति शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली। 

0/Post a Comment/Comments