आगामी जिंबाब्वे दौरे से पहले भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकता है जिंबाब्वे का यह खिलाड़ी


भारतीय टीम को 18 अगस्त से जिंबाब्वे के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपने बड़े सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है जिसमें विराट कोहली केएल राहुल सूर्यकुमार यादव कप्तान रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल है इस दौरे पर भारत की युवा टीम जा रही है जिसमें दीपक हुड्डा श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल है

फिलहाल तो भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेल रही है। लेकिन जिंबाब्वे दौरे पर जाने से पहले यह भारतीय टीम के लिए जिंबाब्वे का एक बल्लेबाज खतरा बनकर मंडरा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि जिंबाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा हैं। जो पिछली 9 अंतरराष्ट्रीय पारियों में तहलका मचा कर रखे हुए हैं। क्योंकि सिकंदर रजा इस वक्त जबरदस्त फॉर्म पर हैं।

जिंबाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर राजा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछली 9 पारियों की बात की जाए तो इन 9 पारियों में सिकंदर रजा चार बार अर्धशतक जड़ चुके हैं और एक बार उन्होंने शतक जड़ा है सिकंदर रजा ने आज ही बांग्लादेश के खिलाफ 135 रनों की मैच विजेता पारी खेलकर एक बार फिर से भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है क्योंकि अगर सिकंदर रजा इसी तरह के फॉर्म में चलते रहे तो भारतीय टीम के लिए भी मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं क्योंकि जिंबाब्वे भारत की युवा टीम जा रही है

0/Post a Comment/Comments