पृथ्वी शॉ को बैकअप ओपनर के तौर पर वर्ल्ड कप टीम में मिलनी चाहिए जगह, पूर्व खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पृथ्वी शॉ को बैकअप ओपनर के तौर पर टी-20 विश्व कप की टीम में जगह मिलनी चाहिए। पृथ्वी शॉ जो काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं उन्हें किसी भी तरह से भारतीय टीम में कंसीडर नहीं किया जा रहा है। उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जगह नहीं मिली है।

आपको बता दें भारतीय टीम के रेगुलर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त चोटिल हैं और लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। राहुल की अनुपस्थिति में भारतीय टीम ने कई सलामी बल्लेबाजों को आजमा लिया है। जिसमें ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव शामिल है। ऐसे में दीप दासगुप्ता का मानना है कि विश्व कप में बैकअप ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिलनी चाहिए।

आपको बता दें भारतीय टीम के लिए आने वाला समय बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम को एशिया कप दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 और वनडे श्रृंखला और फिर उसके बाद वर्ल्ड कप के लिए जाना है ऐसे में भारतीय टीम संयोजन को तैयार कर रही है।

0/Post a Comment/Comments