विराट कोहली कि कप्तानी छिनने के बाद पहली बार BCCI ने किया खुलासा, बताया- ‘क्यों गयी कोहली की कप्तानी’


धोनी के बाद लंबे अर्से तक कप्तानी करने वाले विराट कोहली कभी टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान थे। यहीं नहीं उन्होंने आईपीएल में भी आरसीबी की कप्तानी की। कोहली अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं। जबसे कोहली की कप्तानी गई तब से अब तक कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं। कोई कहता है कि उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ी तो कुछ का कहना है की कप्तानी छोड़ने के लिए उनपर दवाब बनाया गया।

अब इस पूरे मामले से BCCI के एक अधिकारी ने पर्दा उठाया है। BCCI के कोषाध्यक्ष साफ शब्दों में कहा है कि विराट के बहुत क्षमता है, वे निश्चित तौर पर भारत के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें मीडिया में होती रहती हैं कि BCCI विराट कोहली को दरकिनार कर रहा है। हालांकि इन सब बातों से हम प्रभावित नहीं होते हैं।

कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट कोहली का खुद का था

एक कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार धूमल ने कहा है कि कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट कोहली का खुद का था और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। जहां तक सेलेक्शन की बात है तो ये फैसला सेलेक्टर्स पर छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि,

विराट कोहली का टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा योगदान है, बीसीसीआई ही नहीं, सभी क्रिकेट बोर्ड उनका सम्मान करते हैं। धूमल ने कहा कि,

हम सभी चाहते हैं कि विराट कोहली जल्द से जल्द फॉर्म में आएं और फिर से उसी तरह की बल्लेबाजी करें, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं।

कोहली का बल्ला चल रहा खामोश

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वक्त खराब फार्म से गुजर रहे हैं। उनका बल्ला काफी समय से खामोश है। साल 2019 के नवंबर के बाद से अब तक विराट कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया है। टी20 विश्व कप 2021 में उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी की थी। उसमें भारत को सेमीफाइनल से पहले ही बाहर होना पड़ गया था।

इसके बाद से ही विराट लगातार बीच-बीच में सीरीज से रेस्ट ले रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही हालिया सीरीज में भी विराट नहीं खेल रहे हैं। आगे टीम इंडिया का जिम्बाब्वे का भी दौरा है जिसमें विराट नहीं खेल रहे हैं। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि 27 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप में विराट खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 अगस्त को किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments