Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, जानिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव में किसे मिलेगा मौका

अब वो दिन धीरे-धीरे करीब आ गया है, जिसका हम लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच को लेकर भारतीय टीम की प्लेइगं इलेवन किस प्रकार होगी, इस बात को लेकर अभी तक शंका बनी हुई है.

टीम में केएल राहुल(KL RAHUL) और विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की वापसी हो चुकी है. इन दोनों के साथ कैसी होगी टीम की प्लेइंग इलेवन, आइए जानते हैं.

ओपनिंग जोड़ी

टीम में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी के लिए कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) और उपकप्तान केएल राहुल(KL RAHUL) को चुना है. केएल राहुल के टीम में मौजूद न होने से पहले भारतीय टीम ने ओपनिंग जोड़ियों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए थे. लेकिन उनकी मौजूदगी में कोई और खिलाड़ी ओपनिंग करे, यो थोड़ा अटपटा होगा. इसलिए दोनों का ओपनिंग आना तय है.

एशिया कप के लिए विराट कोहली(VIRAT KOHLI) भी टीम में वापस आ गए हैं. ऐसे में नंबर तीन पर एक बार फिर विराट कोहली बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे. विराट कोहली लंबे वक़्त से आराम के तौर पर टीम से बाहर चल रहे थे.

मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो सबसे पहले नंबर चार पर टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके बाद नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत दिखेंगे.

वहीं, नंबर छह की ज़िम्मेदारी ऑरलाउंडर हार्दिक पांड्या संभालते हुए दिखाई देंगे. इसके अलाव नंबर सात पर एक और ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा दिखाई देंगे.

ऐसा होगा गेंदबाज़ी क्रम

सबसे पहले टीम में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार दिखाई देंगे. इसके बाद अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा होंगे. वहीं, टीम में में दो स्पिनर्स को शामिल किया जाएगा. इसमें युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल होंगे. रविंद्र जड़ेजा स्पिन में और हार्दिक पांड्य तेज़ गेंदबाज़ी में हाथ बटाते दिखाई देंगे.

इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युदवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

0/Post a Comment/Comments