ASIA CUP 2022, SL vs AFG, STATS: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, श्रीलंका के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड


Asia Cup 2022 ( SL vs AFG STATS REVIEW) : एशिया कप 2022 की शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच साथ हो गई। इस पहले ही मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एक लो स्कोरिंग मैच हुआ। मैच में मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले टॉस जीता और फिर 8 विकेट से लगभग आधे ओवर्स पहले ही मैच भी जीत लिया।

वहीं श्रीलंका टीम पूरे ओवर्स खेलने से पहले ही 105 रन कर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका क्रिकेट टीम की टूर्नामेंट में ये पहली हार है, इसके बाद कैप्टन ने अगले मैच में वापसी की बात कही।

इस मैच में जहां एक तरफ अफगान टीम ने इतिहास रच दिया है तो वहीं मैच में 8 बड़े रिकॉर्ड बने हैं। जानिए क्या हैं वो 8 रिकार्ड…

1- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आज ( 27 अगस्त ) इंटरनेशनल टीम के तौर पर अपना 100वां टी20 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है।

2- श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें 1-1 मैच दोनों ही टीमों ने जीता है।

3- एशिया कप में अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को दूसरी बार हराया है। पिछली बार जब एशिया कप 2018 में खेला गया था । तब वहां पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की थी।

4- श्रीलंका क्रिकेट टीम एशिया कप में लगातार 6वां मैच हार गई है। एशिया कप के इस मैच से पहले के 5 मैच उनकी टीम ने 2016 और 2018 में हारे थे।

5- अफगानिस्तान की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात ने 10 टी20 मैचों में 7वां मुकाबला जीता है।

6- श्रीलंका क्रिकेट टीम इस साल ( 2022) में 12 टी20 मैच खेले चुकी है। जिसमें उन्हें 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

7- अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च पावरप्ले टोटल

83/0 बनाम एसएल दुबई 2022 *

74/3 बनाम आयरलैंड अबू धाबी 2013

68/2 बनाम एससीओ शारजाह 2013

8- श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2022 के इस मैच में 2 युवा तेज गेंदबाजों ने डेब्यू किया है।

0/Post a Comment/Comments