Asia Cup 2022 IND vs PAK Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे FREE LIVE देख पाएंगे आज भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

एशिया कप(ASIA CUP 2022) की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्ता के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर लोग काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. इस मैच में भारत टीम की कमान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के हाथ में होगी.

वहीं, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म (BABAR AZAM) होंगे. बाबर आज़म इन दिनों शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा भी कम लय में नहीं हैं.

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के पास बाबर आज़म के ज़्यादा कप्तानी का अनुभव है, अब इससे पहले साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमो का आमना सामना हुआ था, जिसमें पाकिस्तान के 10 विकटों से एक अच्छी जीत हासिल की थी. अब इस मैच में क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी. आइए जानते हैं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में आप इस मैच को कब कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कब और कहां खेला जाएगा मैच

भारत बनाम पाकिस्तान के इस मैच को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार इस मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी.

कहां देख पाएंग लाइव

टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोट्स के कई चैनलों पर होगा. टीवी पर आप इसको स्टार स्पोट्स के चैनल पर लाइव देख पाएंगे. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एप डाउनलोड करना पड़ेगा, जहां आप इस मैच की लाइव स्टीमिंग देख पाएंगे.

एशिया कप के लिए इंडियन स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

0/Post a Comment/Comments