Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की 3 बार एक दूसरे से भिड़ंत हो सकती है। बता दें की भारत-पाक के बीच पहले मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है, लेकिन जगह है UAE का मैदान जहां 27 अगस्त को एशिया कप 2022 का आगाज होने जा रहा है।
28 अगस्त को फैंस के काफी इंतजार करने के बाद भारत-पाक की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। ये कह सकते हैं कि इस टूर्नामेंट का ये सबसे बड़ा मैच होगा। सबकी नजर इस मैच पर होगी। ऐसा संभव है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में 3 बार एक दूसरे टक्कर दे सकती हैं, उसके लिए दोनों ही टीमों को ये काम करना होगा।
28 अगस्त की टक्कर पर नजर
एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है। ग्रुप स्टेज में 28 अगस्त को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी। एशिया कप 2022 में भारत-पाक के बीच ये पहले मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करेंगी।
Asia Cup 2022:बाकी 2 मैच इन मौकों पर संभव
अगर भारत और पाकिस्तान अपने ग्रुप में टॉप-2 टीमों में रहते हैं तो 4 सितंबर को ग्रुप स्टेज में इनके बीच दूसरा मुकाबला निश्चित तौर पर देखने को मिल सकता है। इसके बाद 11 सितंबर को खिताबी भिड़ंत में फिर भारत पाक की टक्कर हो सकती हैं। जिस तरह का दोनों ही टीमों के हाल के प्रदर्शन रहे हैं, उसे देखते हुए इस मैच की उम्मीद तो बढ़ ही गई है।
एशिया कप 2022: भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार,आवेश खान,अर्शदीप सिंह।
एशिया कप 2022: पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
एशिया कप 2022 का शेड्यूल:
पहला मैच 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच 28अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच 30अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच 31अगस्त भारत बनाम क्वालीफायर
पांचवां मैच 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
सातवां मैच 3 सितंबर बी1 बनाम बी2
आठवां मैच 4 सितंबर ए1 बनाम ए2
नौवां मैच 6 सितंबर ए1 बनाम बी1
दसवां मैच 7 सितंबर ए2 बनाम बी2
11वां मैच 8 सितंबर ए1 बनाम बी2
12वां मैच 9 सितंबर बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच 11 सितंबर
एक टिप्पणी भेजें