एशिया कप (ASIA CUP 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से होगी. इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच एशिया कप(ASIA CUP 2022) में इंडिया और पाकिस्तान का पहला मैच होगा. इस मैच को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग 28 अगस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान दोनों ही तरफ से 15 सदस्यीय टीमों का ऐलान किया जा चुका है. दोनों टीम 28 अगस्त को किस प्लेइंग इलेवन के साथ दिखाई देंगे. ये देखने वाली बात होगी. हम आपको दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं.
भारतीय प्लेइंग इलेवन
बीसीसीआई(BCCI) की तरफ से 8 अगस्त को देर रात इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था. इंडिया की इस टीम में मुख्य गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह(JASPRIT BUMRAH) और हर्षल पटेल(HARSAL PATEL) को चोट के चलते शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन देखने लायक होगी.
भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में तेज़ गेंदबाज़ों की सबसे ज़्यादा कमी खलेगी. टीम में तेज़ गेंदबाज़ी के लिए भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHWAR KUMAR), आवेश खान(AVESH KHAN) और अर्शदीप सिंह(ARSHDEEP SINGH) को ही चुना गया है. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने इंडिया को 10 विकटों से हराया था. इस बार इंडिया इसका बदला ज़रूर लेना चाहेगी.
प्लेइंग इलेवन– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान टीम शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है. टीम के कप्तान बाबर आज़म लंबे वक़्त से शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ी भी अच्छी लय में हैं. इन दिनों पाकिस्तान टीम अपनी बल्लेबाज़ी गेंदबाज़ी और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में अच्छा कर रही है.
प्लेइंग इलेवन– बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर ज़मान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.
Post a Comment