वेस्टइंडीज के पूर्व और दिग्गज बल्लेबाज Kieron Pollard ने इंग्लैंड में द हंड्रेड मेंस कंपटीशन के दौरान लंदन स्प्रिट की तरफ से खेलते हुए धुआंधार बल्लेबाजी करी। उन्होंने 309 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 11 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के भी जड़े।
खेला अपना 600वा टी20 मैच
पोलार्ड ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो अब 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सोमवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही किरोन पोलार्ड ने ये कारनामा अपने नाम कर लिया।
इस मैच के बात करे तो पोलार्ड की लंदन स्प्रिट ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 52 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लंदन स्प्रिट ने पोलार्ड की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 98 गेंद पर सिर्फ 108 रन बनाकर सिमट गई
पोलार्ड का शानदार करियर
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का टी20 करियर लाजवाब रहा है। पोलार्ड टी20 क्रिकेट में बहुत ज्यादा रन बना चुके हैं। वो दुनिया भर की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलते नजर आते हैं। किरोन पोलार्ड ने अभी तक अपने 600 टी20 मुकाबलों में कुल 11723 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने एक शतक जड़ा है और 56 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट शानदार 151 का रहा है और इससे पता चलता है कि वो टी20 प्रारूप में कितने खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं।
Kieron Pollard became the first cricketer to play 600 T20I games last night
— ScoresNow (@scoresnow_in) August 9, 2022
And he did this in his special game#TheHundred2022 #KieronPollard #AndreRussell #LondonSpirit #Cricketpic.twitter.com/vfZ9ZizQh8
Post a Comment