हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रू सायमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके चलते पूरा क्रिकेट जगत सदमे में आ गया था। दरअसल जब किसी चर्चित खिलाड़ी की अचानक से मौत हो जाती है तो उनको पसंद करने वाले लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट जाता है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर की मौत कार दुर्घटना में हुई हो। इससे पहले भी कुछ चर्चित क्रिकेटर्स की इसी तरह से मृत्यु हो चुकी है। इनमें से दो क्रिकेटर वेस्टइंडीज की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं जबकि अन्य क्रिकेटर अलग-अलग देशों के हैं।
नीचे हम आपको उन 5 क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कार दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
#5 एंड्रू सायमंड्स (Andrew Symonds):
14 मई की रात नॉर्दर्न क्वीन्सलैंड में एक सड़क दुर्घटना के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के एंड्रू सायमंड्स की मौत हो गई थी। रविवार की सुबह इनकी मौत की खबर सुनकर पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया था। क्योंकि किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि 46 वर्षीय सायमंड्स इतनी जल्दी दुनिया छोड़कर चले जाएंगे।
#4 बेन हॉलिओके (Ben Hollioake):
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बेन बेन हॉलिओके की मृत्यु 2002 में मात्र 24 वर्ष की उम्र में एक कार दुर्घटना में हो गई थी। उस समय वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे। कार दुर्घटना के समय उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी थीं, लेकिन वह बच गई थी। हालांकि, उन्हें भी काफी गंभीर चोटें आई थी और 3 हफ्ते कोमा में बिताना पड़ा था।
#3 रूनाको मॉर्टन (Runako Morton):
2012 में सोलोमन होचोय हाइवे पर एक खंभे से कार के टकराने पर पूर्व वेस्ट इंडियन क्रिकेटर रूनाको मॉर्टन की मृत्यु हो गई थी। वेस्टइंडीज की ओर से 15 टेस्ट 56 वनडे और 7 अंतर्राष्ट्रीय टी20 खेलने वाले मॉर्टन मात्र 33 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे।
#2 एज्रा मोसले (Ezra Moseley):
वेस्टइंडीज के लिए 1990 से लेकर 1991 तक दो टेस्ट और 9 वनडे मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज एज्रा मोसले की मृत्यु 6 फरवरी 2021 को बारबाडोस में एक सड़क दुर्घटना में हुई थी। उस समय मोसले की उम्र 63 वर्ष थी। उन्होंने ग्लेमॉर्गन के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेला था। फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 293 विकेट दर्ज हैं।
#1 मंजुरल इस्लाम राणा (Manjural Islam Rana):
वर्ल्ड कप 2007 के दौरान बांग्लादेश सहित क्रिकेट जगत के लिए एक ऐसी खबर आई, जिससे सभी को काफी दुख हुआ। 13 मार्च 2017 को कैरीबियन में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मंजुरल इस्लाम राणा की कैरिबियन में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उस समय वर्ल्ड कप खेलने के लिए सभी टीम कैरिबियन में ही थी।
एक टिप्पणी भेजें