भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को लॉडरहिल में पांचवा T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 88 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में 4-1 से पराजित कर दिया। जिसके बाद भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें इस मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 100 रनों पर ऑल आउट हो गई।
आपको बता दें भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए। जिसमें चार विकेट रवि बिश्नोई के नाम, 3 विकेट कुलदीप यादव और तीन विकेट अक्षर पटेल ने।लिए। टी 20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब एक पारी में सभी 10विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
आपको बता दें भारतीय टीम इस वक्त बेहद शानदार फॉर्म में चल रही है। खासतौर पर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं गवाई है। ऐसे में जैसे-जैसे एशिया कप और टी20 विश्वकप नजदीक आता जा रहा है एक बार फिर से भारतीय टीम से उम्मीदें बढ़ती जा रही है।
Post a Comment