अंतिम पांच टी-20 मुकाबलों में बेहद खराब है श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड, आंकड़े दे रहे गवाही


भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है। इन पांच मैचों की टी-20 शृंखला का पहला T20 मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें भारत ने बेहद आसानी से वेस्टइंडीज की टीम को हराया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनकी वनडे में शानदार फॉर्म को देखते हुए टी-20 में भी मौका दिया गया था। लेकिन श्रेयस अय्यर 4 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। और अब पिछले 5 टी 20 की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब चल रहा है।

वनडे में हिट और T20 में फ्लॉप श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन इस वक्त तुलनात्मक हो चुका है। क्योंकि एक ओर श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और दूसरी ओर जब बात T20 क्रिकेट की आती है तो श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन में गिरावट देखने मिल रही है। श्रेयस अय्यर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में दो शानदार अर्धशतक लगाए। लेकिन जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मौका मिला तो वह खाता भी नहीं खोल सके। इस वक्त भारतीय टीम की निगाहें खिलाड़ियों के T20 प्रदर्शन पर है क्योंकि 2 महीने बाद टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और कौन सा खिलाड़ी t20 विश्व कप में जाएगा वह उनके टी 20 के प्रदर्शन के आधार पर निर्भर होगा। जहां श्रेयस अय्यर बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments