वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले जानिए मौसम का हाल, कहीं बारिश न बिगाड़ दे मुकाबले का रोमांच


भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच आज सेंट किट्स में दूसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम पहला T20 मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम की निगाहें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी ।आपको बता दे पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को एकतरफा अंदाज में हरा दिया था। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने एक बड़ा लक्ष्य रख दिया था और उसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पस्त हो गई थी।

दूसरे टी-20 मुकाबले में कुछ इस तरह का रहेगा मौसम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में मौसम।की बात करें तो 30% इस मुकाबले में बारिश के आसार रहेंगे। हवा भी काफी तेज चलेगी और वहां पर गर्मी का माहौल भी काफी तेज है। ऐसे में क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है लेकिन भारतीय टीम काफी लंबे समय से कैरेबियाई दौरे पर है ऐसे में वहां पर परिस्थितियों के हिसाब से ढल चुकी है। और जो बारिश की संभावना है वह इस मुकाबले में 30% रहेगी यानी कभी भी मैदान पर बारिश आ सकती है। 

0/Post a Comment/Comments