न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा T20 मुकाबला खेला गया। इस तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड की टीम को 8 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम पहले ही तीन मैचों की सीरीज गंवा बैठी थी लेकिन सम्मान के लिए वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतना जरूरी था और टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया।
आपको बता दे न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे और इस तरह से वेस्टइंडीज की टीम के सामने 146 रनों का लक्ष्य था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और शामरह ब्रुक्स ने शानदार 102 रनों की साझेदारी की और वेस्टइंडीज की टीम की जीत की नींव रख दी थी। ब्रेंडन किंग ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। वहीं शामरह ब्रुक्स ने 59 गेंदों में 56।रन बनाए।
अब वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अपने घरेलू मैदान पर भी खराब चल रहा है और लगातार वेस्टइंडीज की टीम सीरीज हार रही है ऐसे में आने वाली वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के लिए बेहद अहम होने वाली है
Post a Comment