इन 2 टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2022 का फाइनल, शाहिद अफरीदी ने की सबसे बड़ी भविष्यवाणी


T20 World Cup 2022 : आईसीसी टी20 विश्व कप जीतना नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे टीमों के खिलाड़ियों और टॉप चार टीम के विषय में चर्चा ज्यादा हो गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने T20 World Cup 2022 को लेकर भविष्यवाणी की थी। अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi) ने भी आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है।

पाकिस्तान के साथ ये टीम पहुंचेगी फाइनल में

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi) ने आगमी आईसीसी T20 World Cup 2022 को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। हालांकि पूर्व खिलाड़ी ने विनर का नाम नहीं बताया है। लेकिन उनका कहना है कि फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहुंचेगी। शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi) ने इस बार पर कोई भविष्यवाणी नहीं की है कि विजेता मेजबान होगी या पाकिस्तानी टीम। लेकिन फाइनल में ये दोनों टीम एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

विराट कोहली की फॉर्म पर भी बोले शाहिद अफरीदी

पूर्व पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी बातचीत की है। शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली की खेल के प्रति अप्रोच को प्रश्न पूछे हैं। उन्होंने कहा कि क्या कोहली के अंदर अभी भी पहले जैसे रिकॉर्ड बनाने की ललक बाकी है? शहीद अफरीदी ने विराट कोहली के लिए कहा कि खिलाड़ी को आगे रन बनानें ही होंगे।

सभी को उनसे उम्मीद है। साथ ही विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल पूछते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि क्या कोहली के अंदर फिर से नंबर वन बनने की जो जज्बा पहले हुआ करती थी क्या वो बाकी है?

रिकी पोंटिंग ने बताया था ऑस्ट्रेलिया को विजेता

ऑस्ट्रेलिया टीम को दो आईसीसी वन डे विश्व कप जिताने वाले रिकी पोंटिंग ने वर्तमान टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ही इस साल भी विजेता बनाने की भविष्यवाणी की थी। रिकी पोंटिंग ने कहा था कि फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगी लेकिन पिछले साल अपना पहला टी20 विश्व कप जीतने वाले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ही इस साल भी विजेता बनेगी।

0/Post a Comment/Comments