सौरव गांगुली ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह, इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका


पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई (BCCI) अधय्क्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) ने अपनी एक ऑलटाइम वर्ल्ड बेस्ट पलेइंग बनाई है. अपनी इस टीम में दादा ने सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. बंगाल से ताल्लुक रखने वाले दादा ने इंडिया टीम के लिए अपनी कप्तानी में बहुत कुछ किया है. तो आइए जानते हैं क्या है सौरव गांगुली की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन और किन दो भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल.

इन दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

सौरव गांगुली(SOURAV GANGULY) ने अपनी टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को शरीक किया है. उन्होंने अपनी टीम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR) और क्रिकेट की दीवार कहे जाने राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID) को शामिल किया है. बाकी टीम भारतीय टीम किसी दिग्गज को उन्होंने अपनी टीम में जगह नहीं दी है. अब उन्होंने ऐसा क्यों किया है, यो तो दादा ही जान सकते हैं.

दिग्गज बॉलर्स को किया दरकिनार

गांगुली ने अपनी इस टीम में दिग्गज बॉलर्स जैसे वसीम अकरम(WASIM AKRAM) और अनिल कुंबले(ANIL KUMBLE) को किनारे कर दिया है. उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. उनकी जगह उन्होंने साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन(DALE STEYN) को अपना टीम का हिस्सा बनाया है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी में उन्होंने दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लैन मैक्ग्रा को अपनी टीम में शामिल किया है.

ओपनिंग जोड़ी में लिए ये दिग्गज बल्लेबाज़

ओपनिंग जोड़ी के लिए उन्होंने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ मेथ्यू हेडन और इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज़ एलियस्टर कुक को शामिल किया है. दोनों ही अपने वक़्त के शानदार बल्लेबाज़ रहे चुके हैं.

इस ऑलराउंडर को बनाया टीम का हिस्सा

अपनी इस टीम में दादा ने वर्ल्ड के बेस्ट ऑलराउंडर कहे जाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कैलिस को शामिल किया है. कैलिस अपने वक़्त के शानदार ऑलराउंडर थे.

ऐसी है सौरव गांगुल की प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू हेडन, एलिस्टर कुक, राहुल द्रवि, सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, शेन वॉर्न, डेल स्टेन, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा.

0/Post a Comment/Comments