इनोसेंट काया ने भारतीय टीम को दी चुनौती, कहा 2-1 से हमारे पक्ष में होगी सीरीज

 


भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला वनडे मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारतीय टीम केएल राहुल की अगुवाई में जिंबाब्वे पहुंच चुकी है। जहां केएल राहुल, शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन जिंबाब्वे के खिलाड़ी ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने भारतीय फैंस को भी चौंका दिया है।

जिंबाब्वे के धाकड़ बल्लेबाज इनोसेंट काया ने भारतीय टीम को चुनौती देते हुए कहा है कि इस तीन मैचों की वनडे सीरीज का नतीजा 2-1 से हमारे पक्ष में रहेगा। और हम यह सीरीज जीतेंगे। जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज का यह बयान कितना सही है और कितना गलत है यह तो वक्त बताएगा। क्योंकि भारतीय टीम में भी युवा खिलाड़ियों की भरमार है। और जिस फॉर्म में इस वक्त जिंबाब्वे ने बांग्लादेश की टीम को हराया है उससे भारतीय टीम के लिए यह सीरीज कहीं से भी आसान नहीं होने वाली है।

जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज इनोसेंट काया ने कहा कि जहां तक व्यक्तिगत उम्मीदों का सवाल है तो मैं चाहूंगा कि इस सीरीज में मैं सबसे ज्यादा रन बनाऊं और शतक बनाऊं और टीम को जीत दिलाऊं। आपको बता दें इनोसेंट काया भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल के काफी बड़े फैन हैं और उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं। और उन्हीं के खिलाफ अब खेलने भी जा रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments